31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोको कॉलोनी में युवक की हत्या

गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर-लोको कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के पास क्वार्टर नंबर 290 (ए) में बुधवार की देर रात अपराधियों ने विकास कुमार नामक युवक की हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि […]

गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर-लोको कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के पास क्वार्टर नंबर 290 (ए) में बुधवार की देर रात अपराधियों ने विकास कुमार नामक युवक की हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा-नवादा बस्ती में किसान शिशु निकेतन के पास रहने वाले रवींद्र प्रसाद का बेटा था.

उसका शव पूरी तरह से नग्न था. उसके एक हाथ में विद्युत का तार था. युवक के कपड़े, मोबाइल सहित अन्य सामान शव के पास ही रखे थे. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने मां देवी डीजे के प्रोपराइडर प्रमोद कुमार, खरखुरा के रहने वाले गुलशन कुमार, रीषु कुमार सहित अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि प्रमोद, गुलशन व रीषु को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

विकास ने पी थी शराब!
श्रावणीमेले को लेकर मां देवी डीजे के प्रोपराइडर प्रमोद कुमार ने शिव मंदिर की साज-सज्ज को लेकर 20 अगस्त से विकास, रीषु व गुलशन को लगाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि रीषु व गुलशन से भी पूछताछ की गयी है. दोनों ने बताया है कि रात होने पर तीनों क्वार्टर नंबर 290 (ए) में सो जाते थे, लेकिन बुधवार की रात एक मोटरसाइकिल से विकास के तीन दोस्त आये थे. विकास ने उन तीनों के साथ देर रात तक शराब पी थी. इसके बाद रात में सभी सो गये, लेकिन, सुबह रीषु व गुलशन उठे, तो बरामदे में विकास की लाश पड़ी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें