गया: 27 बिहार बटालियन एनसीसी व गया ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से चंदौती बाजार समिति परिसर में शिविर लगाया गया. इस शिविर का संचालन 27 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कैंप कमाडेंट ले कर्नल ए मुखर्जी ने किया. उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य मिलिट्री ट्रेनिंग कैडेटों के बीच नेतृत्व, अनुशासन व सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना है.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य साथ-साथ रहते हुए समूह में कार्य करना, स्थानीय रीति-रिवाज, धर्म संस्कृति व क्षेत्रीय इतिहास की जानकारी प्राप्त करना है. इसमें इंटर ग्रुप प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता में ड्रील, मैप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्ट शस्त्र परीक्षा शामिल है.
इस शिविर में आरा, गया,औरंगाबाद, बक्सर, बिहारशरीफ,सासाराम, एनसीसी ग्रुप पटना, ग्रुप मुजफ्फरपुर, ग्रुप भागलपुर व ग्रुप रांची के कैडेट भाग ले रहे हैं. इस शिविर में डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल बृजेश कुमार, सुरेश कुमार, डॉ अशोक कुमार, सीपी पांडेय, वकारूद्दीन अहमद, शांति लता, मंजू तिर्की, रवि पांडेय, सूबेदार मेजर नरेश लोहार, वरुण कुमार गुप्ता आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.