बोधगया: भारत पेट्रोलियम के भारत गैस द्वारा गुरुवार को बोधगया के एक होटल में लक्की ड्रा कूपन का शुभारंभ किया गया. भारत गैस के पूर्वी जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके रामनाथन, टेरिटरी प्रबंधक राजीव जायसवाल व गया सेल्स एरिया के विक्रय पदाधिकारी अनल सेन गुप्ता ने भारत गैस के गया क्षेत्र के सभी वितरकों के साथ बैठक कर एलपीजी के अलावा अन्य उत्पादों के खरीद पर उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले लक्की कूपनों को लांच किया.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस मौके पर कई उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित भी किया कि बाजार से कम कीमत पर गैस वितरकों के पास जरूरी सामान उपलब्ध है.
उन्होंने एक हजार के सामान की खरीद करने पर एक कूपन उपलब्ध कराने का निर्देश वितरकों को दिया.उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को मेगा ड्रा का समय निर्धारित किया है. इस दौरान 11 उपभोक्ताओं को उन्होंने लक्की कूपन भी भेंट किया. बैठक में भारत गैस के वितरकों के साथ ही गया सेल्स के पैनल सदस्य अनिल पासवान, अरविंद कुमार, रणजीत कुमार, उदय कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार,कृष्णा कुमार सहित अन्य शामिल हुए.