आइआइएम के लिए मगध विश्वविद्यालय से जमीन के हस्तांतरण के लिए शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. हाल में ही शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले में एक पत्र एमयू को भेजा गया है.
Advertisement
दो वर्षो में तैयार हो जायेगा आइआइएम का भवन!
बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल व मगध विश्वविद्यालय (एमयू), बोधगया के समीप देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आइआइएम का अपना भवन दो वर्षो में तैयार हो जा सकता है. जब आइआइएम के पास अपना भवन होगा, वह मगध विश्वविद्यालय के अकादमिक उपयोग में आनेवाली दूसरी जगहों को खाली कर देगा. आइआइएम के लिए मगध विश्वविद्यालय से […]
बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल व मगध विश्वविद्यालय (एमयू), बोधगया के समीप देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आइआइएम का अपना भवन दो वर्षो में तैयार हो जा सकता है. जब आइआइएम के पास अपना भवन होगा, वह मगध विश्वविद्यालय के अकादमिक उपयोग में आनेवाली दूसरी जगहों को खाली कर देगा.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा कुलपति को भेजे गये ताजा पत्र में आइआइएम के लिए 119.66 एकड़ जमीन के हस्तांतरण के साथ ही अगले दो वर्षो के लिए अस्थायी तौर पर पठन-पाठन के लिए भवन भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. अस्थायी तौर पर आइआइएम के लिए उपलब्ध कराये जानेवाले भवन के रूप में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के भवन के साथ-साथ हॉस्टल नंबर-छह को भी चिह्न्ति किया गया है, ताकि आइआइएम के छात्र-छात्रओं को रहने की व्यवस्था की जा सके.
उल्लेखनीय है कि आइआइएम के लिए बोधगया के दौरे पर आये केंद्र सरकार के स्थल निरीक्षण दल ने भी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित ऊपरोक्त ठिकानों को ही उपयुक्त माना है. यह भी कि आइआइएम के अपने भवन के लिए एमयू कैंपस के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में खाली पड़े भूखंड का चयन किया गया है, जहां नयी इमारतें खड़ी की जा सकती हैं.
फिलहाल आइआइएम की प्राथमिकता 2015-16 सत्र की शुरुआत करने की है. माना जा रहा है कि एक बार सत्र की शुरुआत हो जाने के बाद धीरे-धीरे आइआइएम अपने संसाधनों का विकास कर लेगा. अब इंतजार एमयू के सिंडिकेट व सीनेट की बैठक का है, जहां जमीन हस्तांतरण के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement