गया: रक्षाबंधन के मौके पर सिकड़िया मोड़ स्थित डंकन मध्य विद्यालय में वन विभाग की ओर से वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया गया. जिला वन पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व छात्र छात्रओं ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर उसके सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर वन पदाधिकारियों ने छात्र-छात्रओं को पर्यावरण और वृक्षों की महत्ता के संबंध में जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि वृक्ष और पौधे वायु को शुद्ध रखते हैं. कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल कर इनसान को जीवन देने का काम भी पेड़ पौधे ही करते हैं.
अधिकारियों ने बच्चों को विश्व में पेड़ के काटे जाने से हो रहे नुकसान के संबंध भी बताया. रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही बच्चों ने पेड़ों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन, रेज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट विमल कुमार झा के अलावा स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.