गया: शहर के दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण व ओपन रेस्टोरेंट बनाये जाने की योजना अधर में लटकती जा रही है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक करोड़ की इस योजना से राज्य सरकार ने हाथ पीछे खींच लिये हैं.
इसके पीछे निगम में चल रहे अंदरूनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण के अलावा अन्य कई योजनाओं के लिए 13 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से प्राप्त होना था. इसमें से संभवत: दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी हो चुकी थी, लेकिन फिर पैसे वापस ले लिये गये.
गौरतलब है कि इसी योजना को लेकर एक जुलाई को निगम में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्लान तैयार हो चुका है और अगले महीने टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.