गया: वजीरगंज प्रखंड के सकरदास नवादा गांव के निवासी लोक प्रकाश ने अपनी मेहनत के बल पर आखिर में बीपीएससी में बाजी मार ली. पांच भाइयों में चौथे स्थान पर रहे लोक प्रकाश प्रारंभ से ही पढ़ने में मेधावी रहे हैं.
इस कारण दो बार यूपीएससी में सफलता मिली, पर अंतिम दौर में पिछड़ गये. ग्रामीण परिवेश के गांव के उच्च विद्यालय से मैट्रिक व गया कॉलेज से इंटर व प्रतिष्ठा की डिग्री ली. चाचा राम पुकार सिंह व सकरदास नवादा उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक स्व गिरजानंदन मिश्र के मार्गदर्शन में लोक प्रकाश ने तैयारी शुरू की और सफलता हासिल की.
इनके बड़े भाई पोस्टल विभाग में, दूसरे भाई भानु प्रकाश जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में, तीसरे कस्टम विभाग और सबसे छोटे प्रखंड साधन सेवी के पद पर कार्यरत हैं. बीपीएससी की परीक्षा में सफलता के बाद वह ग्रामीण विकास पदाधिकारी बनेंगे.