28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक होती रही मतों की गिनती

गया: पुलिसमेंस एसोसिएशन के चुनाव से संबंधित मतों की गिनती पुलिस लाइंस स्थित डीएसपी (सार्जेट मेजर) जेपी कर्ण के कार्यालय में सोमवार की देर रात तक होती रही. चुनाव परिणाम जानने के लिए पूरे दिन सिपाहियों का हुजूम लगा रहा. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए एसएसपी पी कन्नन के निर्देश पर […]

गया: पुलिसमेंस एसोसिएशन के चुनाव से संबंधित मतों की गिनती पुलिस लाइंस स्थित डीएसपी (सार्जेट मेजर) जेपी कर्ण के कार्यालय में सोमवार की देर रात तक होती रही. चुनाव परिणाम जानने के लिए पूरे दिन सिपाहियों का हुजूम लगा रहा. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए एसएसपी पी कन्नन के निर्देश पर पुलिस लाइंस में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.

हालांकि, बीच-बीच में एक पक्ष के कुछ समर्थकों द्वारा बार-बार हंगामा किया गया. इससे निबटने के लिए देर रात सिटी एसपी राकेश कुमार व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मॉनीटरिंग की. वरीय अधिकारियों को आशंका थी कि कहीं सिपाहियों का गुट आपस में भिड़ न जाये. इस चुनाव में रविवार को 1434 सिपाहियों ने अपने-अपने वोट डाले थे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वहां मौजूद डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि डीएसपी के कार्यालय में बंद कमरे में मतों की गिनती हो रही है. न तो अंदर से कोई व्यक्ति बाहर निकल रहा है और न ही बाहर से अंदर कोई जा रहा है. लेकिन, संभावना जतायी जा रही है कि मतों की गिनती का परिणाम आने में देर रात के दो या तीन बजे सकते हैं. गौरतलब है कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में एक गुट से अध्यक्ष पद के लिए अनिरुद्ध कुमार राय, मंत्री कृष्णदेव पासवान व आरिफ खान और दूसरे गुट से अध्यक्ष पद के लिए सुजीत सिंह, मंत्री उमेश पासवान व कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा व अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र यादव सहित कई सिपाही इस चुनाव मैदान में हैं. एसोसिएशन के जिला शाखा के आठ पदों के लिए चुनाव हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें