22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ग से करेंगे ठेकेदारी !

गया : मृत व्यक्ति के नाम ठेकेदारी कर पैसे निकालने की घटना सामने आयी है. मामला कल्याण विभाग से बनाये जा रहे महादलित सामुदायिक भवन में ठेकेदारी का है. इस बाबत जिसने सुना, सब चौंके. वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर गांव के वीरेंद्र मांझी 10 दिसंबर, 2014 को ही काल-कवलित हो गये. उनके नाम पर एक […]

गया : मृत व्यक्ति के नाम ठेकेदारी कर पैसे निकालने की घटना सामने आयी है. मामला कल्याण विभाग से बनाये जा रहे महादलित सामुदायिक भवन में ठेकेदारी का है. इस बाबत जिसने सुना, सब चौंके.
वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर गांव के वीरेंद्र मांझी 10 दिसंबर, 2014 को ही काल-कवलित हो गये. उनके नाम पर एक जालसाज द्वारा कार्यालय के बाबुओं की मिलीभगत से उक्त गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण की ठेकेदारी करा ली गयी. उसके खाते में दो लाख रुपये काम के लिए बतौर एडवांस विभाग द्वारा ट्रांसफर भी कर दिये गये. इस बीच जिला कल्याण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह का ट्रांसफर हो गया. और, उनकी जगह आशुतोष शरण को जिला कल्याण पदाधिकारी बना दिया गया.
मामला पकड़ में आते ही श्री शरण ने बैंक को पत्र भेजा और पैसे की रिकवरी के लिए लिखा. बैंक को यह भी बताया कि उस खाते से कोई निकासी न हो पाये, यह सुनिश्चित किया जाये. इस मामले की जानकारी डीडीसी विजय कुमार को भी दी गयी.
उन्होंने तत्काल मामले की जांच की और फाइल डीएम को भी भेज दिया. डीडीसी ने बताया कि जालसाज व्यक्ति के साथ ही इस मामले में संलिप्त पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी व तब के कर्मचारी के खिलाफ जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी. इससे पहले इन अधिकारी-कर्मचारी से स्पष्टीकरण भी मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि पैसे का गबन करने की नीयत से संभवत: ठेके में फर्जीवाड़े की कोशिश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें