परैया: मध्य विद्यालय, पुनाकला में सोमवार को मिड-डे मील में कीड़ा देख कर छात्र भड़क गये और भोजन का बहिष्कार करते हुए विद्यालय में जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पाते ही बीडीओ, बीइओ शिव शंकर चौधरी सहित अन्य वरीय अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की छानबीन की. अधिकारियों ने हंगामा कर रहे बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
हालांकि, बच्चों को शांत कराने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पुनाकला स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा था. उसी दौरान विद्यालय में मध्यांतर के समय जब बच्चों ने भोजन करना शुरू किया, तभी बच्चों को भोजन में कीड़ा नजर आया. इसके बाद बच्चों ने भोजन करना बंद कर इस बात की जानकारी अपने अभिभावकों को दी. अभिभावकों का हुजूम विद्यालय में आकर शोर-शराबा शुरू कर दिया. हंगामा होते देख विकास शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने की कोशिश की, तो हंगामा और बढ़ गया.
गांव वाले किसी भी पदाधिकारी की बात मानने से साफ इनकार कर रहे थे व उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. हंगामा को शांत करने में पदाधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच कराने व दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने के बाद हंगामा शांत हुआ. बीइओ श्री चौधरी ने बताया कि यह एक मानवीय भूल थी.