गया: पत्रकारों को कठिन समस्याओं से गुजरना पड़ता है. वर्तमान परिवेश में फोटो पत्रकारिता की चुनौती बढ़ गयी है. ये बातें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गया की ओर से सोमवार को रेनेसांस के सभागार में वर्ल्ड फोटोग्राफर डे-2013 पर आयोजित फोटोग्राफर सम्मान-सह संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मगध प्रमंडल के आयुक्त खंडेलवाल ने कहीं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय सहाय के कहा कि फोटोग्राफरों के बीच हमेशा चुनौती होती है. साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने कहा कि 80 के दशक में पत्रकार व फोटोग्राफर दोनों का काम एक व्यक्ति को करना पड़ता था.
अन्य वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर फोटोग्राफर में संदीप घोष, रूपक प्यासा, सुमन श्रीवास्तव, मनीष भंडारी, शिखर अरोड़ा को सम्मानित किया गया. पत्रकारों में मो शमी अहमद, गोपाल प्रसाद सिन्हा, राजीव कुमार, आलोक कुमार, अब्दुल कादिर को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर उप मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया के अध्यक्ष सहित पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने की. संचालन राकेश रंजन ने किया.