यहां के कें द्राधीक्षक पिछले साल भी फर्जी परीक्षार्थियों के लिए सुर्खियों में रहे थे. गौरतलब है कि डीएम को फोन पर सूचना मिली थी कि मारवाड़ी प्लस टू स्कूल में एक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है. डीएम के निदेश पर पहली पाली में की गयी कार्रवाई में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. वह राजा कुमार नाम के छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस को सौंपने की बजाय भगा दिया गया. इस बात की पुष्टि वहां प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी इंद्रदेव ठाकुर ने भी की. उन्होंने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी उन्हें हैंड-ओवर नहीं किया गया. हालांकि, मूल छात्र राजा के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
मारवाड़ी स्कूल से पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी फरार
गया: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन (बुधवार) की पहली पाली में मारवाड़ी प्लस टू स्कूल से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. लेकिन, वह भागने में सफल रहा. इस बाबत संबंधित छात्र (मूल परीक्षार्थी) के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में कदाचार में लिप्त एक […]
गया: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन (बुधवार) की पहली पाली में मारवाड़ी प्लस टू स्कूल से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. लेकिन, वह भागने में सफल रहा. इस बाबत संबंधित छात्र (मूल परीक्षार्थी) के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में कदाचार में लिप्त एक परीक्षार्थी को रंगे हाथों पकड़ा गया. तत्काल प्रभाव से इस केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट व दो वीक्षकों को हटा दिया गया है.
राजा जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय, टेटुआ का छात्र है. इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए वीक्षक मंसूर आलम व सुदामा प्रजापत के साथ-साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कारखाना निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. डीएम ने फिर से सभी केंद्राधिक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया है. दूसरी पाली में इसी परीक्षा केंद्र पर विलंब से परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों के उतर के साथ गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement