यह महज संयोग था कि बस पलटी नहीं और उस पर सवार यात्री बाल-बाल बच गये. हालांकि, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी लगीं. स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. गड्ढे में फंसी बस को क्रेन के जरिये निकाला जाने लगा.
इस कारण गया-डोभी रोड में वाहनों की रफ्तार थम गयी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बस को गड्ढे से बाहर निकला गया. इसके बाद ही सड़क पर यातायात शुरू हो सका. सड़क जाम होने के कारण मैट्रिक के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. वे पैदल ही जाम से बाहर निकले और दूसरे वाहनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे. उधर, पिंडदानियों को भी दूसरे वाहन से गया भेजा गया.