स्वयंसेवकों को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी प्रेरित किया और समाज हित में किये जानेवाले कार्यो के बारे में बताते हुए उत्साहित किया. पीजी यूनिट के एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम में तुलसी सिंह, संतोष कुमार, खुशबू कुमारी, प्रियंका राज व प्रियदर्शिनी गुप्ता सहित 50 स्वयंसेवक शामिल हुए. प्रशिक्षण डॉ अलख निरंजन प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया. डॉ प्रसाद ने बताया कि स्वयंसेवकों ने एमयू मुख्यालय में सफाई अभियान चला कर संदेश दिया कि शिक्षक व कर्मचारी भी एमयू परिसर व अपने आवासीय क्षेत्र में स्वच्छता का ध्यान रखने में सहयोग करें.
Advertisement
प्रशासकीय भवन में चला झाड़ू
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को एमयू मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया. स्वयंसेवकों ने प्रशासकीय भवन की विभिन्न शाखाओं व गैलरियों में झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की. इससे पहले स्वयंसेवकों ने एमयू कैंपस के पास स्थित तुरी कलां गांव में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर गांव के 125 […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को एमयू मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया. स्वयंसेवकों ने प्रशासकीय भवन की विभिन्न शाखाओं व गैलरियों में झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की.
इससे पहले स्वयंसेवकों ने एमयू कैंपस के पास स्थित तुरी कलां गांव में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर गांव के 125 परिवारों का सर्वे किया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अलख निरंजन प्रसाद ने बताया कि पीजी यूनिट के एनएसएस स्वयंसेवकों ने तुरी कलां गांव के परिवारों के बीच साक्षरता व नशा करनेवाले परिवारों के आंकड़े एकत्रित किये. प्रशिक्षण की शुरुआत 11 मार्च को हुई थी. डॉ प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को देशसेवा से जुड़े पहलुओं के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय ने स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए सेवा देने के लिए प्रेरित व उत्साहित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement