24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरणीधराचार्य का निधन, शोक

गया : श्रीश्री 1008 आचार्य स्वामी धरणीधर महाराज ने रविवार की रात प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अभिनीत नर्सिग होम में अंतिम सांस ली. वह करीब 97 वर्ष के थे. परैया प्रखंड के लक्ष्मण बिगहा गांव में चल रहे चतरुमासा यज्ञ के दौरान ही वह बीमार पड़ गये. इसके बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती […]

गया : श्रीश्री 1008 आचार्य स्वामी धरणीधर महाराज ने रविवार की रात प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अभिनीत नर्सिग होम में अंतिम सांस ली. वह करीब 97 वर्ष के थे.

परैया प्रखंड के लक्ष्मण बिगहा गांव में चल रहे चतरुमासा यज्ञ के दौरान ही वह बीमार पड़ गये. इसके बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी हालत और बिगड़ती देख श्रद्धालुओं ने उन्हें पटना ले जाने की इच्छा व्यक्त की.

डॉक्टर ने रेफर भी कर दिया. पर, वहां से निकलते ही उनकी हालत और बिगड़ गयी.

जल्दीबाजी में डॉ रतन कुमार की क्लिनिक अभिनीत नर्सिग होम में लाया गया. ऑक्सीजन लगाने की तैयारी की ही जा रही थी कि उन्होंने देह त्याग दिया. इसके बाद अनुयायियों श्रद्धालुओं की स्वामी जी के अंतिम दर्शन के लिए काफी भीड़ लग गयी. देर रात स्वामी जी का पार्थिव शरीर पटना के पास तरेत पाली स्थित उनके मुख्य आश्रम में ले जाया गया.

उनके नाम पर परैया के खुशडिहरा में स्वामी धरणीधर कालेज भी है, जिसकी देखरेख वह अब भी करते थे. इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में उनके नाम पर और भी कई शैक्षणिक अन्य संस्थान हैं. उनके निधन की खबर से श्रद्धालुओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है. इलाज के दौरान उनकी देखरेख राजमंगल सिंह रामनरेश शर्मा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें