गया : प्रभात खबर वसंतोत्सव धमाका–वन का स्क्रैच कूपन धमाका में शहर व आसपास के सैकड़ों पाठक जुटे. कूपन स्क्रैच कर अपना उपहार पाकर वह काफी खुश नजर आये.
अखबार पढ़ने के साथ न सिर्फ ज्ञान, बल्कि सामान व सम्मान भी साथ लेकर जाते विजेता लोगों को प्रभात खबर पढ़ने की सीख दे रहे थे.
इसलिए भी कि ऐसी शुद्धता अन्य अखबारों में नहीं मिलती. रविवार को 11 बजे से ही सिकड़िया मोड़ स्थित सुभाष पब्लिक स्कूल व बैरागी स्थित एलाइड पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर की ओर से वसंतोत्सव धमाका–वन के स्क्रैच कूपन के स्टॉल लगाये गये थे. ये स्टॉल शाम चार बजे तक लगे रहे. सोमवार को न्यू एरिया स्थित राधा–कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रभात खबर कार्यालय में स्क्रैच कूपन धमाका का स्टॉल लगेगा.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने लगातार 90 दिनों तक पाठकों के लिए वसंतोत्सव धमाका-1 का स्क्रैच कूपन निकाला था. इसमें 75 कूपन चिपका कर स्टॉल पर लाना है. स्क्रैच करने पर पाठक के भाग्य से जो निश्चित उपहार निकलेगा, वह पाठक को तुरंत दिया जा रहा है.