Advertisement
चोरी के दो ऑटो के साथ तीन पकड़ाये
गया: चेरकी थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात सदोपुर गांव से चोरी के दो ऑटो के साथ तीन को गिरफ्तार किया. हालांकि, भागदौड़ के बीच एक चोर भागने में सफल रहा. चोरों के विरुद्ध चेरकी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर चेरकी पुलिस ने शहर के डेल्हा थाना […]
गया: चेरकी थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात सदोपुर गांव से चोरी के दो ऑटो के साथ तीन को गिरफ्तार किया. हालांकि, भागदौड़ के बीच एक चोर भागने में सफल रहा. चोरों के विरुद्ध चेरकी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर चेरकी पुलिस ने शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी व विष्णुपद थाना इलाके में छापेमारी की.
चेरकी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गये चोरों की पहचान डेल्हा थाने के बैरागी मुहल्ले के धीरज कुमार, कारू रवानी व चेरकी थाने के भुसिया के हरीश विश्वकर्मा के रूप में की गयी है. वहां से भागनेवाला चोर डेल्हा थाने के बैरागी मुहल्ले का आजाद कुमार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन, वह पकड़ा नहीं जा सका.
जानकारी के अनुसार, चारों युवक कम उम्र के हैं और शहर में रात के समय ऑटो चलाते हैं. चारों रविवार की देर रात टेंपो (बीआर2पी/6237) से गया-चेरकी रोड स्थित सदोपुर गांव पहुंचे और वहां सड़क किनारे धर्मेद्र कुमार के घर के पास खड़े नये ऑटो की चोरी कर की. इसी दौरान गांववाले जग गये. लोगों ने चोरों का पीछा किया व तीन चोरों को पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात चेरकी थाने की पुलिस वहां पहुंची और तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने डेल्हा थाने के बैरागी व विष्णुपद थाना के इलाके में छापेमारी की.
चोरों ने किये कई खुलासे: थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने ऑटो व उसमें लगे पार्ट्स की चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है. इस गिरोह ने बोधगया थाना इलाके से भी चोरी की है. उस मामले में भी छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement