सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एक-एक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा एक सेक्शन पुलिस बल व एक-एक पुलिस पदाधिकारी के साथ 11 उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है. उपविकास आयुक्त विजय कुमार (9431818351) को परीक्षा नियंत्रण कक्ष (0631-2222251) का प्रभारी बनाया गया है. प्लस टू जिला स्कूल में बज्र गृह बनाया गया है. इसके प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता बृजकिशोर पांडेय को बनाया गया है.
Advertisement
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध
गया: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी. यह परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला […]
गया: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी. यह परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किये हैं. 24 मार्च तक सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगी रहेगी.
फर्जी परीक्षार्थियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : किसी परीक्षार्थी की जगह पर दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देते पकड़े जाने पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही केंद्राधीक्षक व संबंधित वीक्षकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक, वीक्षकों व दंडाधिकारियों की होगी.
परीक्षार्थी इनका रखें ख्याल : मैट्रिक की परीक्षा में 76, 780 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. इनमें 35,263 लड़कियां शामिल हैं. ऐसे में यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक-चाराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. बावजूद परीक्षार्थियों के लिए बेहतर होगा कि अपने घर से पर्याप्त समय लेकर परीक्षा देने के लिए निकलें.
चिट-पुरजा ले जाने से बचें : परीक्षा में भाग लेने आये परीक्षार्थियों के पूरे शरीर की तलाशी ली जायेगी. ऐसे में चिट-पुरजा लाना व्यर्थ है. इससे परेशानी ही होगी. परीक्षा के दौरान पकड़े जाने पर निष्कासित होने के साथ-साथ जेल भी जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement