जन्म दिवस मनाया गया फोटो-बाराचट्टी.निरंकारी मिशन के महान गुरु बाबा हरदेव सिंंह महाराज के जन्म दिन गुरु दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जमुआर मंडल के मुख्य सिद्धनाथ प्रसाद ने किया. सैकड़ों महिला पुरुष निरंकारियों की टोली ने प्रखंड परिसर एसबीआइ व पीएनबी परिसर पुरानी जीटी रोड सड़क, बस पड़ाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की. निरंकारियों ने बताया कि मोहनपुर के इलाके में भी साफ-सफाई कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर विशुनदेव प्रसाद , राजेश प्रसाद, सहदेव दास, किशोरी प्रसाद ,जगदीश प्रसाद, अनिता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मारपीट एवं जेवरात छीनने पर प्राथमिकी दर्ज बाराचट्टी. लड़की विदाई को लेकर मनसाडीह वर-वधु पक्ष के बीच मारपीट व जेवरात छीनने का मामला सामने आया है. निमियाटांड़ ,डोभी निवासी रामजीत यादव अपनी बेटी सविता देवी की विदाई कराने मंसाडीह आये थे. जहां दामाद संजय यादव सहित उनके परिजनों ने विदाई करने से इनकार किया. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. दामाद संजय यादव ने अपने ससुर सहित चार लोगों पर मारपीट व जेवरात का बक्सा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पत्नी सविता देवी ने अपने पति, देवर सहित चार लोगों पर विदाई कराने आये लोगों के साथ मारपीट एवं बारह हजार रुपया छीन लेने का मामला दर्ज करायी. ताला तोड़ बरतन की चोरी बाराचट्टी. मध्य विद्यालय खुडुवा के मोहनपुर रसोई घर का ताला तोड़ कर सामान चोरी कर लेने का मामला दर्ज हुआ है. प्रभारी अनिल कुमार अनल ने दर्ज करायी प्राथमिकी में जिक्र किया है कि अज्ञात चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन का वर्तन चुरा लिया.
BREAKING NEWS
बाराचट्टर की तीन खबरें
जन्म दिवस मनाया गया फोटो-बाराचट्टी.निरंकारी मिशन के महान गुरु बाबा हरदेव सिंंह महाराज के जन्म दिन गुरु दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जमुआर मंडल के मुख्य सिद्धनाथ प्रसाद ने किया. सैकड़ों महिला पुरुष निरंकारियों की टोली ने प्रखंड परिसर एसबीआइ व पीएनबी परिसर पुरानी जीटी रोड सड़क, बस पड़ाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement