दाम ज्यादा होने पर भी लोग खूब खरीद रहे भिंडी व परवलसंवाददाता, गयास्वस्थ शरीर के लिए सब्जियां काफी आवश्यक होती हैं. थाली में सब्जी की वजह से भोजन का जायका भी बदल जाता है. अक्सर डॉक्टर भी लोगों को हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. महंगाई का असर सब्जियों पर भी देखा गया था. इस वजह से लोगों ने भी अपने बजट को संकुचित कर दिया था. हालांकि पिछले कुछ महीनों से महंगाई पर थोड़ी लगाम लगी है, तो लोग भी जमकर सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं. इन दिनों मंडी में बंगाल की भिंडी व परवल की खूब डिमांड है. हालांकि बाजार में दोनों सब्जियां नयी हैं, तो दोनों के दाम अन्य सब्जियों के मुकाबले ज्यादा हैं. लोगों की माने, तो इस मौसम में भिंडी व परवल खाने का मजा ही कुछ और है. वहीं, शादी-विवाह को लेकर भी इन दोनों सब्जियों की डिमांड अन्य सब्जियों के मुकाबले ज्यादा है. शहर के केदार नाथ मार्केट, गोदाम, माड़नपुर, बाइपास सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों ने बंगाल की भिंडी व परवल की ताजा खेप मंगा ली है. 10 दिनों में भिंडी व परवल का गिरेगा भाव सब्जी मंडी के व्यवसायी सुहैल कुमार सहित अन्य व्यवसायियों ने बताया कि आनेवाले 10 दिनों में भिंडी व परवल के भाव गिर सकते हैं. अभी भिंडी व परवल पश्चिम बंगाल से आ रहे हैं. इन सब्जियों का मौसम नहीं होने के कारण कुछ महंगी बिक रही है, लेकिन 10 दिनों में इनकी रेट गिरने की संभावना है. उन्होंने बताया कि करीब 30 बोरे भिंडी व 15 बोरे परवल की बिक्री रोजाना हो जाती है . रेट पर एक नजर भिंडी40 से 50 रुपये किलोपरवल50 से 55 रुपये किलो
BREAKING NEWS
लोगों को भा रहे बंगाल के परवल व भिंडी
दाम ज्यादा होने पर भी लोग खूब खरीद रहे भिंडी व परवलसंवाददाता, गयास्वस्थ शरीर के लिए सब्जियां काफी आवश्यक होती हैं. थाली में सब्जी की वजह से भोजन का जायका भी बदल जाता है. अक्सर डॉक्टर भी लोगों को हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. महंगाई का असर सब्जियों पर भी देखा गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement