28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर आरपीएफ हवलदार की मौत

गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर रविवार की सुबह आरपीएफ सीएनटी कंपनी में कार्यरत 55 वर्षीय हवलदार सरजू प्रसाद की मौत हो गयी. इसकी सूचना आरपीएफ सीएनटी कंपनी के इंस्पेक्टर हीरा सिंह को दी गयी. उन्होंने शव की पहचान की. इसके बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल […]

गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर रविवार की सुबह आरपीएफ सीएनटी कंपनी में कार्यरत 55 वर्षीय हवलदार सरजू प्रसाद की मौत हो गयी. इसकी सूचना आरपीएफ सीएनटी कंपनी के इंस्पेक्टर हीरा सिंह को दी गयी. उन्होंने शव की पहचान की. इसके बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा गया.

साथ ही, उनके परिजनों को भी इससे अवगत कराया गया. श्री प्रसाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहनेवाले थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि वह 10 से 13 मार्च तक अपने घर अवकाश पर गये थे. पता चला है कि काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. इधर, शव को पोस्टमार्टम व सलामी के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. श्री प्रसाद की नौकरी के पांच साल और बचे थे. उनके परिवार में सिर्फ दो बेटियां ही हैं. पत्नी का भी निधन हो चुका है.

आरपीएफ कमांडेंट के नेतृत्व में दी गयी सलामी: पोस्टमार्टम के बाद हवलदार सरजू प्रसाद के पार्थिव शरीर को खरखुरा स्थित आरपीएफ बैरक में लाया गया. इसके बाद आरपीएफ कमांडेंट एसआर गांधी के नेतृत्व में सलामी दी गयी. गौरतलब है कि आरपीएफ कमांडेंट गया दौरे पर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें