हर बिंदु पर छानबीन शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि हावड़ा की ओर से आने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस व हावड़ा मुंबई मेल में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ायी जायेगी. साथ ही समय-समय पर इसकी समीक्षा की जायेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.
Advertisement
इधर, एएसपी ने कहा-कोडरमा से गया तक ट्रेनों में बढ़ेगी सुरक्षा
गया: हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये के सामान चोरी की घटना के बाद रेल पुलिस हरकत में आ गयी है. रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लूटपाट व चोरी की घटनाएं अधिकतर कोडरमा स्टेशन के पहले होती हैं और घटना से संबंधित बातचीत होते-होते ट्रेन गया पहुंच जाती है. इन घटनाओं को […]
गया: हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये के सामान चोरी की घटना के बाद रेल पुलिस हरकत में आ गयी है. रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लूटपाट व चोरी की घटनाएं अधिकतर कोडरमा स्टेशन के पहले होती हैं और घटना से संबंधित बातचीत होते-होते ट्रेन गया पहुंच जाती है. इन घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है.
हंगामे के बाद शुरू हुआ बैठकों का दौर : दून एक्सप्रेस में चोरी व इसके विरोध में यात्रियों के जंकशन पर हंगामे को लेकर शनिवार को अधिकारियों की लगातार बैठकें हुईं.
एएसपी श्री सिन्हा के कार्यालय में आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय, रेल थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, रेल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक की और उक्त मामले की समीक्षा की. सभी अधिकारियों के सामने एक की प्रश्न था कि यात्रियों के साथ ट्रेन में हथियार के साथ बैठा संजय सिंह नाम का सिपाही कौन था. वह आरपीएफ का जवान था या जीआरपी का.
सूत्रों के अनुसार, इस घटना को लेकर रेल पुलिस कुछ रेलवे कर्मचारियों की भूमिका पर भी छानबीन करेगी. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि कुछ रेलवे कर्मचारियों की इजाजत मिलने के बाद ही चोरों की वेश में युवक ट्रेन के अंदर घुसे और चोरी की.
लेकिन, वह रेल कर्मचारी कौन है, जिसकी इजाजत मिलने के बाद ट्रेन में युवक घुसे थे.
गया के टीटीइ ड्यूटी पर थे तैनात : छानबीन के दौरान पता चला कि हावड़ा -देहरादून एक्सप्रेस में एसी व स्लीपर 14 कोच थे. इसमें गया के चार टीटीइ ड्यूटी में हावड़ा से गया तक आ रहे थे.
इसमें से एसी कोच में आरआर सिन्हा, स्लीपर कोच 1,2,3 में संजीव कुमार, 4,5,6 कोच में लालजी प्रसाद, 7,8,9 कोच में राजेश कुमार व 10,11,12 कोच में राजू राम थे. अटैची चोरी की घटना आठ,नौ व 10 में हुई, जिसमें टीटीइ राजेश कुमार व राजू राम ड्यूटी में तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement