Advertisement
एमयू की जमीन की फिर से होगी मापी !
डीसीएलआर व सीओ की मौजूदगी में की गयी मापी में घट-बढ़ रही है जमीन बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस व आसपास स्थित जमीन की मापी एक बार फिर से की जा सकती है. पिछले महीने डीसीएलआर व सीओ की मौजूदगी में की गयी मापी में एमयू के पास 520 एकड़ जमीन पायी गयी थी. […]
डीसीएलआर व सीओ की मौजूदगी में की गयी मापी में घट-बढ़ रही है जमीन
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस व आसपास स्थित जमीन की मापी एक बार फिर से की जा सकती है. पिछले महीने डीसीएलआर व सीओ की मौजूदगी में की गयी मापी में एमयू के पास 520 एकड़ जमीन पायी गयी थी. इसके बाद चिह्न्ति जमीनों की घेराबंदी या पिलर लगाने का काम किया जाना था.
पर, अब तक इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया जा सका है. मगध विश्वविद्यालय के संपदा पदाधिकारी अवधेश कुमार रंजन ने बताया कि एमयू की जमीन की मापी पुराने नक्शे के आधार पर की गयी थी. इसके बाद परती जमीनों की घेराबंदी करानी थी और पिलर लगाये जाने थे. उन्होंने बताया कि अब एमयू प्रशासन फिर से पुराने नक्शे के आधार पर जमीन की मापी कराने का सोच रहा है. उन्होंने बताया कि मापी के दौरान किसी जगह पर जमीन बढ़ रही है, तो कहीं पर घट रही है.
इसी को देखते हुए एमयू प्रशासन फिर से जमीन की मापी कराने का मन बना रहा है. इसके बाद परती जमीनों की घेराबंदी या पिलर लगाये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय कैंपस की जमीन पर आइआइएम की स्थापना को लेकर चल रहे निरीक्षण के दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने डीसीएलआर व सीओ का एमयू की जमीनों की मापी कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद ही मापी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement