गया: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों ने झंडोत्तोलन व रंगा-रंग कार्यक्रम किये. शहर के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भाजपा महानगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ झंडोत्ताेलन किया. बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कठोकर तालाब स्थित पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अलाउद्दीन खोपे, महासचिव मथुरा प्रसाद, उपाध्यक्ष मो बैरिस्टर, संतोष यादव, प्रकाश कुमार सिन्हा आदि समेत कई अन्य मौजूद थे.
लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खां ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झंडोत्ताेलन किया. इस अवसर पर भरत प्रसाद चंद्रवंशी, बादो पासवान, बेचन चंद्रवंशी, कृष्णा चौधरी, नगीना पासवान आदि शामिल थे.