गया: इनरव्हील क्लब ऑफ गया व इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर कई कार्यक्रम किये गये. इनरव्हील क्लब ऑफ गया ने मानसिक विकलांग बच्चों के संस्थान आकांक्षा में 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.
संस्था के प्रमुख डॉ उमानाथ भदानी ने ध्वजारोहण किया. क्लब के सदस्यों ने विकलांग बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया. इसमें कुमारी प्रियांशी पहले स्थान पर रहीं. क्लब की ओर सभी नि:शक्त बच्चों को हार्लिक्स, फल, मिठाइयां व पाठ्य सामग्री दी गयी.
इस मौके पर क्लब अध्यक्षा वंदना प्रसाद, क्लब एडिटर सीमा भदानी, चंपा, सुनंदा, प्रतिमा, अल्पना सिन्हा, राज, मिनाक्षी, राखी, श्वेता आदि उपस्थित थीं. क्लब की ओर से भी स्वराजपुरी रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ के राजकीय विद्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. अध्यक्षता की क्लब अध्यक्षा प्रेमलता भदानी ने की. इस मौके पर क्लब के सदस्यों में आशा मित्तल, निशा भदानी, प्रभा, सुजाता देवी, चंद्रलेखा, रंजना आदि उपस्थित थीं.