Advertisement
एक अप्रैल से ऑनलाइन होंगी निगम की सेवाएं
गया: एक अप्रैल से नगर निगम की कई सेवाएं ऑनलाइन हो जायेंगी. प्रोपर्टी टैक्स जमा करने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का भी आवेदन लोग ऑनलाइन ही दे सकते हैं. वार्ड के सफाई निरीक्षक से लेकर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. बुधवार को निगम की वेबसाइट तैयार करने में जुटी […]
गया: एक अप्रैल से नगर निगम की कई सेवाएं ऑनलाइन हो जायेंगी. प्रोपर्टी टैक्स जमा करने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का भी आवेदन लोग ऑनलाइन ही दे सकते हैं. वार्ड के सफाई निरीक्षक से लेकर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. बुधवार को निगम की वेबसाइट तैयार करने में जुटी एबीएम टेक्निकल कंपनी डेमो देगी. साथ ही, सिटीजन ग्रिवांस (शिकायत) सेल भी बनाया गया है, जहां शहर के लोग अपनी समस्याएं, शिकायतें व प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं.
हर वार्ड के बारे में मिलेगी जानकारी: निगम की नयी वेबसाइट में वार्डवार जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसमें संबंधित वार्ड के पार्षद, उस इलाके के सफाई निरीक्षक, वार्ड में निगम की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं व स्थान के अलावा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर शामिल हैं. उधर, सिटी ग्रिवांस सेल के जरिये वार्ड में दी जाने वाली सुविधाओं में कमी की सूचना स्थानीय लोग सीधे निगम के अधिकारी को दे सकते हैं.
ऑनलाइन बनेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र : जन्म प्रमाणपत्र के लिए अब लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. निगम की वेबसाइट के जरिये लोग जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, व्यापारी भी ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे. गौरतलब है कि निगम पहले ही होल्डिंग टैक्स जमा करने की व्यवस्था ऑनलाइन करने की घोषणा कर चुका है.
एक अप्रैल से निगम की सेवाएं ऑनलाइन कर दी जायेंगी. वेबसाइट पर निगम की तरफ से दी जानेवाली सुविधाओं, वार्ड पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्डवार जानकारी उपलब्ध रहेगी. बुधवार को वेबसाइट का डेमो होगा.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement