सड़क जाम करनेवाले युवक नशे की हालत में थे. रामपुर मुहल्ले के सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ स्वर्ण जयंती द्वार के पास बैठा था. इसी दौरान सादे लिबास में कुछ पुलिसकर्मी आये और उनके साथ मारपीट करने लगे. सोनू ने बताया कि मारपीट का कारण पूछा, तो दो-चार हाथ और लगाये. उसने बताया कि मारपीट करनेवाले पुलिसकर्मी पुलिस लाइंस में रहते हैं.
रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि युवकों की शिकायत पर मामले की छानबीन की जा रही है. रोड जाम करनेवाले युवकों को शांत करा कर जाम हटाया गया. उन्होंने बताया कि गया कॉलेज के मुख्य दरवाजे के पास आये दिन युवकों के जमावड़े की सूचना मिलती रहती है. इसकी भी जांच की जायेगी कि वहां किन कारणों से युवकों का जमावड़ा लगा रहता है.