21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलदारी टोला के हनुमान मंदिर से मुकुट की चोरी

गया: सिविल लाइंस थाने के बेलदारी टोला स्थित हनुमान मंदिर (बरगद के पेड़ के पास) में घुस कर चोरों ने मंगलवार की देर रात चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर परिसर से बजरंग बली व शेषनाथ के चांदी के मुकुट, पीपल के तीन ध्वज व त्रिशूल की चोरी कर ली. हालांकि, चोरों ने मंदिर में […]

गया: सिविल लाइंस थाने के बेलदारी टोला स्थित हनुमान मंदिर (बरगद के पेड़ के पास) में घुस कर चोरों ने मंगलवार की देर रात चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर परिसर से बजरंग बली व शेषनाथ के चांदी के मुकुट, पीपल के तीन ध्वज व त्रिशूल की चोरी कर ली. हालांकि, चोरों ने मंदिर में लगे पीतल की घंटी को भी खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण सहित कई पुलिस पदाधिकारी मंदिर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, हाल ही में बेलदारी टोला व आसपास मुहल्ले के लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया था. मंदिर के मुख्य दरवाजे पर ग्रिल में ताला लगा था. लेकिन, चोर मंदिर परिसर स्थित बरगद के पेड़ के सहारे अंदर घुस कर चोरी की. इस मामले में मंदिर के पुजारी सुदामा रजक ने सिविल लाइंस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.
इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि होली का माहौल है. लफंगे किस्म के युवकों ने मंदिर में चोरी की है. चोरी गये सामान की कीमत 10-12 हजार रुपये आंकी गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि आसपास के युवकों ने ही मंदिर में चोरी की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें