गया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले 23 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के पास धरना दिया गया. सभा की अध्यक्षता कुसुम देवी ने की.
उनकी प्रमुख मांगों में बीमा प्रमाणपत्र निर्गत करने, 2008 से अब तक मृत सेविका व सहायिका के आश्रितों को लाभ देने, 15 फरवरी, 2011 को जांच के क्रम में चयन मुक्त सेविकाओं को योगदान करने का आदेश देने, गया सदर के चार बेलागंज की दो सेविकाओं को चयनमुक्त के आदेश निर्गत करने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने, जबरन पैसे वसूली पर रोक लगाने, सेविकाओं को बरतन व बुनियादी सामग्री की आपूर्ति करने, सेविका व सहायिका को ड्रेस के लिए नकद पैसा का भुगतान करने आदि शामिल हैं. धरना स्थल पर जयनंदन शर्मा, शशि भूषण प्रसाद, कुमारी शोभा सिन्हा, गीता मिश्र, हेमंती देवी, कुमारी संगीता, अनिता राय, सुषमा कुमारी, रेणु कुमारी, सुलेखा कुमारी, आरती कुमारी, रेणु कुमारी, रिचा कुमारी, रेखा कुमारी, कंचन कुमारी, अनिता गुप्ता, मीना देवी, पूनम कुमारी, श्याम सुंदर यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया. इस दौरान एक शिष्टमंडल की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ वार्ता हुई. शिष्टमंडल में मो युसुफ, कुमारी शोभा सिन्हा, जय नंदन शर्मा, गीता मिश्र, हेमंती कुमारी आदि शामिल थे. शिष्टमंडल को प्रोग्राम पदाधिकारी ने बहुत जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.