लाभुकों को नसीहत देते हुए डीएम ने कहा कि दृढ़ संकल्प होकर पूरी तन्मयता से किये गये काम से सफलता जरूर मिलती है. नवंबर 2014 में डीएम के पहल से इस योजना के अंतर्गत 105 लाभुकों के बीच एक करोड़ 11 लाख रुपये का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया.
डीएम की बातों से प्रेरणा मिली. मो इकबाल ने बताया कि एक लाख रुपये लोन मिला है. घड़ी मरम्मत की दुकान करूंगा. यह स्कील उनके अंदर है. ऋण से वह अपना कारोबार करेंगे. डीएम की उन्होंने प्रशंसा की. मो फिरोज ने बताया कि एक लाख रुपये का चेक उन्हें भी मिला है. वह अगरबत्ती का व्यवसाय कर परिवार का जीवन स्तर सुधारेंगे. डीएम को उन्होंने धन्यवाद दिया. इफत परवीन ने एक लाख रुपये का चेक पाकर खुशी का इजहार किया. कहा कि इससे वह श्रृंगार की दुकान करेंगी. डीएम की बातों से काफी उत्साहवर्धन हुआ है.