22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

गया: सेवा नियमित करने की मांग को लेकर कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर (अनुबंध पर बहाल) 28 फरवरी की आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इन डॉक्टरों का नैतिक समर्थन बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) भी कर रहा. इससे संबंधित नियमित डॉक्टर काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. ऐसे में होली के मौके पर […]

गया: सेवा नियमित करने की मांग को लेकर कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर (अनुबंध पर बहाल) 28 फरवरी की आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इन डॉक्टरों का नैतिक समर्थन बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) भी कर रहा. इससे संबंधित नियमित डॉक्टर काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं.

ऐसे में होली के मौके पर चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की हड़ताल व होली को लेकर सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार ने जिले के सभी सरकारी डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सीएस डॉ कुमार ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त ज्यादातर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनमें डेंटल डॉक्टर भी हैं. ऐसे में होली में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने व स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए सभी डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त 17 में से 15 डेंटल डॉक्टर व 77 में से 60 से अधिक सामान्य डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. इस स्थिति में मोहनपुर जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर को 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है. यदि वह भी छुट्टी पर चले जायेंगे, तो अस्पताल बंद करना पड़ जायेगा.

इधर, गया जिला कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा व सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के साथ वार्ता असफल होने के बाद अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है. दूसरी ओर ‘भासा’ के जोनल सचिव सह प्रवक्ता डॉक्टर उमेश कुमार वर्मा ने गया जिला कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के हड़ताल के समर्थन में नौ मार्च को सांकेतिक हड़ताल करने का संकेत दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें