* जंकशन के अंदर व बाहर जवान मुस्तैद
* संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही नजर
गया : परैया स्टेशन के पास भाकपा–माओवादी के हमले व गया–किऊल रेलखंड पर स्थित नवादा स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की घटना के बाद गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जंकशन के अंदर व बाहरी परिसर में जगह–जगह आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात कर दिये गये हैं. साथ ही दोनों प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगा दिये गये हैं.
आने–जाने वाले यात्रियों व उनके सामान की तलाशी भी ली जा रही है. इतना ही नहीं, जंकशन पर आने–जाने वाली ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है. रेल पुलिस स्टेशन के बाहरी परिसर में लगे वाहनों की जांच भी करती देखी जा रही है. जनरल बुकिंग काउंटर व आरक्षण काउंटर पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान यात्रियों के समान की तलाशी ले रहे हैं.रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर दूबे ने कहा कि गया जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
हर आने–जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और उनके सामान की तलाशी भी जा रही है. सुरक्षा बलों को प्लेटफॉर्मो, आरक्षण काउंटर, जनरल बुकिंग काउंटर, बाहरी परिसर, प्रवेश द्वार व फुट ओवर ब्रिज पर तैनात कर दिये गये हैं.