23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को नहीं मिले प्रोत्साहन के रुपये

गया: जिला कल्याण विभाग की ओर से मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाते हैं. लेकिन, 2013 में पास हुए छात्र-छात्राओं को अभी तक प्रोत्साहन के रुपये नहीं मिले हैं. राजेश कुमार, पिंटू कुमार, अनिल कुमार व रोशन […]

गया: जिला कल्याण विभाग की ओर से मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाते हैं. लेकिन, 2013 में पास हुए छात्र-छात्राओं को अभी तक प्रोत्साहन के रुपये नहीं मिले हैं.

राजेश कुमार, पिंटू कुमार, अनिल कुमार व रोशन कुमार सहित अन्य छात्रों ने बताया कि हमलोग 2013 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. विद्यालय में जब पैसे के लिए जाते हैं तो प्रधानाध्यापक कहते हैं कि अभी जिला कल्याण विभाग से पैसा नहीं आया है. पैसा आते ही आप लोगों को इसकी सूचना दे दी जायेगी. लेकिन, कल्याण विभाग के पदाधिकारी से बात करते हैं तो वह विद्यालय में पैसे भेज देने की बात कहते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी
प्रोत्साहन वाले रुपये वितरण के लिए जिला कल्याण विभाग में शिविर लगाया गया था. कुछ चेक बच गये थे. बचे हुए चेक को डीइओ कार्यालय भेज दिया गया है. लाभ से वंचित छात्र-छात्रएं डीइओ कार्यालय से संपर्क करें या अपने विद्यालय में जाकर पूछताछ करें. जिन्हें डीइओ कार्यालय भेज दिये गये हैं.
आशुतोष शरण, डीडब्ल्यूओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें