23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन के 48 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे

गया: गया जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर जंकशन प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अब स्टेशन परिसर में सुरक्षा को चुस्त करने व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए 48 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि पहले से स्टेशन परिसर में 11 कैमरे लगाये गये हैं. लेकिन, […]

गया: गया जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर जंकशन प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अब स्टेशन परिसर में सुरक्षा को चुस्त करने व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए 48 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
गौरतलब है कि पहले से स्टेशन परिसर में 11 कैमरे लगाये गये हैं. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय स्थल होने की वजह व सालोभर पर्यटकों के आने के लिहाज से जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. रेलवे पदाधिकारियों ने पिछले दिनों पूरे स्टेशन परिसर का सर्वे किया. इस दौरान स्टेशन के 48 स्थलों का चयन किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए रेलवे स्टेशन के पदाधिकारियों ने एक प्रस्ताव बना कर सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर (मुगलसराय) आशीष कुमार झा को भेज दिया है. गया वाणिज्य पर्यवेक्षक (जनरल) लाल बाबू ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मो व बाहरी परिसर का ज्वाइंट सर्वे किया गया. इस सर्वे में वाणिज्य पर्यवेक्षक (जनरल) श्री बाबू के अलावा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय व अन्य थे.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक: स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि जंकशन पर आरक्षण कार्यालय में पहले से सात व एक नंबर प्लेटफॉर्म पर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके बाद 48 जगहों पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें