गुरुआ: डीइओ विनोद कुमार झा रविवार को गुरुआ बीआरसी पहुंचे. यहां उत्प्रेरक व टोला सेवकों की बैठक में कई निर्देश दिये. खास कर साक्षरता से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी और कदम से कदम मिला कर चलने की बात कही.
इसके अलावा डीइओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तरोवा का भी निरीक्षण किया और बच्चियों से स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने खाना-पीना से संबंधित भी कई जानकारी ली.
इसी क्रम में उन्होंने भूरहा में नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मध्य विद्यालय दुब्बा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय से संबंधित कई निर्देश भी दिये.