वह गुरुवार की शाम पंचायती अखाड़ा, किरानी घाट व महादेव घाट आदि क्षेत्रों का दौरा कर नदी के किनारे किये गये अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान नगर निगम द्वारा फल्गु नदी में कचरे फेंके जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सिटी मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि अविलंब कचरे के ढेर हटाये जायें. साथ ही, फल्गु नदी के किनारे कहीं पर भी कचरा फेंके जाने पर रोक लगायी जाये.
Advertisement
हर हाल में फल्गु नदी होगी कब्जामुक्त : डीएम
गया: हर हाल में फल्गु नदी को कब्जामुक्त किया जायेगा. अतिक्रमणकारी नदी की जमीन से कब्जा छोड़ दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ये बातें डीएम संजय कुमार अग्रवाल नें कहीं. वह गुरुवार की शाम पंचायती अखाड़ा, किरानी घाट व महादेव घाट आदि क्षेत्रों का दौरा कर नदी के किनारे किये गये अतिक्रमण का […]
गया: हर हाल में फल्गु नदी को कब्जामुक्त किया जायेगा. अतिक्रमणकारी नदी की जमीन से कब्जा छोड़ दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ये बातें डीएम संजय कुमार अग्रवाल नें कहीं.
डीएम ने कहा कि नदी में नया अतिक्रमण मिलने पर संबंधित राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. डीएम ने सदर एसडीओ से कहा कि हर दिन अतिक्रमण हटाने के काम का निरीक्षण करें. उन्होंने नगर प्रखंड व मानपुर के अंचलाधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के काम तेजी लाने का भी निर्देश दिया. कब्जा हटवाने के लिए नगर निगम को पर्याप्त मजदूर व अर्थमूवर (जेसीबी) उपलब्ध कराने को कहा. श्री अग्रवाल ने कहा कि मानपुर क्षेत्र में बाउंड्री कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसकी मापी करा कर उसे हटवाया जाये.
डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में कोई भी राजस्व कर्मचारी कोताही बरते, तो उसका जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में तबादला कर दिया जाये. अतिक्रमित स्थान पर लाल स्याही से निशान लगा कर कब्जाधारियों को नोटिस भेजें. डीएम ने कहा कि फल्गु नदी को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए संबंधित सीओ अविलंब कार्रवाई करें. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ मोहम्मद मकसूद आलम, डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, मानपुर व नगर प्रखंड के सीओ व नगर निगम के सिटी मैनेजर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement