31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी ड्यूटी से किया इनकार

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. जूनियर डॉक्टर शुक्रवार की मध्य रात से इमरजेंसी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. इन्होंने इमरजेंसी वार्ड में आवश्यक उपकरण, पर्याप्त ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं कराये जाने […]

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. जूनियर डॉक्टर शुक्रवार की मध्य रात से इमरजेंसी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. इन्होंने इमरजेंसी वार्ड में आवश्यक उपकरण, पर्याप्त ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं कराये जाने तक इमरजेंसी ड्यूटी से हाथ खड़े कर लिये हैं. साथ ही इमरजेंसी वार्ड का एडमिशन रजिस्टर भी अपने कब्जे में कर रखा है, ताकि किसी मरीज को भरती न किया जाये. बावजूद इसके मेडिसिन विभाग में पांच व सजर्री विभाग में चार मरीजों के एडमिट किये जाने की सूचना है. इस बीच, अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी सेवा बहाल रखने की हरसंभव कोशिश में जुटा है.

जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार का काफी असर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं रहने के कारण शुक्रवार की रात मरीजों के परिजनों व ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के बीच कहासुनी हो गयी.

इस बीच, एक सीनियर डॉक्टर के अभद्र व्यवहार किये जाने से जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो ड्यूटी छोड़ चले गये. इधर, सीनियर डॉक्टरों ने भी अस्पताल अधीक्षक से मिल जूनियर डॉक्टरों की अनुपस्थिति में चिकित्सा सेवा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से भी अवगत कराते हुए इमरजेंसी वार्ड में आवश्यक उपकरण, पर्याप्त ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही जूनियर डॉक्टरों को शीघ्र ड्यूटी पर बुलाने की मांग की है. अस्पताल अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद शनिवार को दिन भर जूनियर डॉक्टरों को मनाने में जुटे रहे, लेकिन असफल रहे. इससे पूर्व भी कई बार जूनियर डॉक्टर ड्यूटी का बहिष्कार कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें