गया: नगर प्रखंड की रसलपुर पंचायत में शनिवार को ग्राम विकास शिविर लगा. इसकी अध्यक्षता बीडीओ शंकरजी सिंह ने की. शिविर में पांच हजार रुपये की राजस्व वसूली हुई.
वृद्धावस्था, विधवा व विकलांगता पेंशन, जन वितरण के चार, दाखिल खारिज के 145, एपीएल के एक, पारिवारिक लाभ के दो, इंदिरा आवास सहित 150 आवेदन आये. अधिकारियों ने मामलों को 15 दिनों के अंदर निबटाने का रसलपुर पंचायत के ग्रामीणों से वादा किया. इसके अलावा आंगनबाड़ी, बिजली, पेयजल आदि की भी शिकायतें मिलीं.
सीओ ने रसलपुर मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने के लिए लोगों से अपील की. शिविर में आये मरीजों को स्वास्थ्य प्रबंधक विजेंद्र कुमार ने इलाज किया और दवाइयां दीं.