बोधगया : बोधगया-दोमुहान से पैक्स का धान लेकर गया की ओर जा रहा एक ट्रक मंगलवार की सुबह 10 बजे मस्तपुरा गांव के पास 62 वर्षीय युगेश्वर रविदास को धक्का मार दिया और अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे से टकरा गया. इसके बाद ट्रक पलट गया.
उधर, ट्रक के धक्के से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर घायल वृद्ध पर गिर गया, जिससे वह बुरी झुलस गया. उसे मगध मेडिकल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी भाग गये. इधर, ट्रक के सड़क पर पलटने के कारण जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान मृतक के परिजनों व गांववालों ने भी मुआवजे के लिए सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
सूचना पर पहुंचे बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार व बीडीओ अजय कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. ट्रक मालिक से मृतक के परिजन को मुआवजे देने के लिए बात की गयी है.
उन्होंने कहा कि शव को घटनास्थल से उठाने, मृतक के परिजनों को समझाने, सड़क पर बिखरीं धान की बोरियों व ट्रक को हटाने में करीब चार घंटे का समय लग गया. दोपहर बाद दो बजे से गया-डोभी रोड में वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गयी. वहीं, धान की बोरियों को पैक्स के हवाले कर दिया गया.