इस कांड की जांच खुद थानाध्यक्ष करेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव देखने से लग रहा है कि करीब आठ दिन पहले हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर यह अंदेशा जताया जा सकता है कि वेलेंटाइन डे के आस-पास इस युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया होगा. शव से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी. उन्होंने बताया कि शव के बारे में जिले के सभी थानों की पुलिस को सूचना दी गयी है, ताकि इसकी पहचान हो सके. शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया.