गया: कोतवाली थाने के मुरारपुर मुहल्ले के लोगों ने सहुद अहमद के अपहरण के बाद अब तक पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं ढूंढ़ने के विरोध में शुक्रवार को काला दिवस मनाया. मुहल्लावासियों ने ईद के मौके पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया.
ईद की नमाज अदा करने के समय सहुद के लिए विशेष दुआ की गयी, ताकि उसकी सकुशल वापसी हो सके. रसीद खां उर्फ बिकु खां ने कहा कि पुलिस आरोपितों को जब तक गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ नहीं करती है, तब तक सहुद का सुराग मिलना कठिन है.