गया: नगर प्रखंड के बीएओ कार्यालय में किसानों का पहचान पत्र बनान शुरू हो गया है. बीएओ सुमेश्वर कुमार मेहता ने बताया कि इसके लिए किसान सलाहकार, को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है.
पहचान पत्र बन जाने के बाद किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि अब तक 50 किसानों से पहचान पत्र के लिए आवेदन लिये गये हैं. रजिस्ट्रेशन होने के साथ किसानों को एक नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग किसान भविष्य में योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं.
कैसे बनेगा पहचान पत्र
बीएओ ने बताया कि पहचान पत्र बनाने के लिए किसान ऑनलाइन व ऑफ लाइन भी आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ अपना आइडी प्रूफ, दो फोटो, बैंक की पासबुक व जमीन की रसीद होने अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सभी किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं. इसलिए, वैसे किसानों से मुख्यालय में ही आवेदन लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान मुख्यालय में आकर अपने सभी कागजात देकर कुछ दिनों के बाद पहचान पत्र ले जा सकते हैं.
अब बिचौलियों के फेर में नहीं फसेंगे किसान
बीएओ ने बताया कि अब किसान बिचौलियों के चंगुल में नहीं फसेंगे. उन्होंने बताया कि पहले डीजल अनुदान, खाद, मक्का, रबी व गेहूं के बीज सहित अन्य सामग्री लेने के लिए किसान बिचौलियों के फेर में फंस जाते थे. लेकिन, अब पहचान पत्र बन जाने के बाद ऐसा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि पहचान पत्र नंबर से ही किसानों को लाभ दिया जायेगा.
पहचान पत्र के लिए जरूरी कागजात : आइडी प्रूफ, दो फोटो, बैंक की पासबुक व जमीन की रसीद