बोधगया: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी कर हिंदुस्तान के पांच सैनिकों की हत्या करने के विरोध में गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.
छात्रों ने एमयू के मुख्य द्वार पर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ का पुतला फूंका व पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. गुरुवार की दोपहर एमयू के बीएड विभाग में अध्ययनरत छात्रों के अलावा इस पुतला दहन में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र शामिल हुए.
छात्रों ने इस दौरान केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठायी. छात्रों ने देश के शहीदों के परिजनों को हौसला रखने की भी अपील की है.