गया: विभिन्न मांगों को लेकर दो दिनों से मगध विश्वविद्यालय कैंपस में अनशन पर बैठे सेंट्रल पैनल के सदस्यों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गया कॉलेज इकाई के छात्र नेताओं ने राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील व कुलपति डॉ नंदजी कुमार के पुतले फूंके. छात्रों ने कहा कि दो दिनों से मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारी अनशन पर बैठे हैं.
लेकिन, अब तक उनका मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया गया और न ही प्रशासन द्वारा उनकी सुध ली गयी. छात्रों ने विश्वविद्यालय पर अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र संघ की मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
इस मौके पर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नितिन कुमार, उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, अश्विनी कुमार, राजीव झा, सत्यजीत राय,आकाश दीप, गंधर्व मिश्र समेत कई अन्य मौजूद थे.