नींव में कचरा भरने की मिली थी शिकायत प्रभात खबर इंपैक्ट फोटो मानपुर 01:- इ-किसान भवन की जांच करते बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह. साथ में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व अन्य.प्रतिनिधि, मानपुरप्रखंड मुख्यालय के पास 80 लाख रुपये की लागत से बन रहे इ-किसान भवन का गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान प्लिंथ (नींव) में की गयी भराई की जांच की. इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफी भी करायी, जिसकी एक सीडी जिलाधिकारी कार्यालय को भेजने की तैयारी है. बीडीओ ने कामकाज के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पायीं. गौरतलब है कि प्रभात खबर के 19 फरवरी के अंक में ‘मिट्टी की जगह कचरा भरने का आरोप’ शीर्षक से एक खबर छपी थी. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मानपुर बीडीओ को इ-किसान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इस मामले में किसान सभा के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव विद्रोही ने भी इमारत के निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की थी. जांच के दौरान जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ रामलखन प्रसाद सिंह व पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश रावत के अलावा अन्य लोगों ने भी ठेकेदार व राष्ट्रीय ग्रामीण अभियंत्रण भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
BREAKING NEWS
बीडीओ पहुंचे इ-किसान भवन की जांच करने
नींव में कचरा भरने की मिली थी शिकायत प्रभात खबर इंपैक्ट फोटो मानपुर 01:- इ-किसान भवन की जांच करते बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह. साथ में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व अन्य.प्रतिनिधि, मानपुरप्रखंड मुख्यालय के पास 80 लाख रुपये की लागत से बन रहे इ-किसान भवन का गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement