21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 परीक्षार्थी निष्कासित

शुक्रवार को दो हजार, 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित गया : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को 19 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इससे पहले बुधवार को 11 व गुरुवार को 23 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था. अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या खासा चौंकानेवाली है. परीक्षा के तीसरे दिन दो हजार, 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित घोषित किये गये […]

शुक्रवार को दो हजार, 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित
गया : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को 19 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इससे पहले बुधवार को 11 व गुरुवार को 23 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था.
अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या खासा चौंकानेवाली है. परीक्षा के तीसरे दिन दो हजार, 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित घोषित किये गये हैं. पहले दिन 583 व दूसरे दिन 810 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये थे. प्रतिदिन परीक्षार्थियों के निष्कासित होने से परीक्षा में कदाचार व्याप्त होने की पुष्टि होती है, तो बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दरसाता है कि अब भी कहीं न कहीं फर्जी परीक्षार्थी सक्रिय हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पहली पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या 44,917 थी. इनमें 805 अनुपस्थित पाये गये. 44,099 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया.
इनमें से 13 परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिये गये. निष्कासित परीक्षार्थियों में गया कॉलेज, गया, के 12 व मिर्जा गालिब कॉलेज का एक परीक्षार्थी शामिल है. इसी प्रकार दूसरी पाली में आवंटित 20,907 में 1,197 अनुपस्थित रहे. परीक्षा में शामिल 19,704 में छह परीक्षार्थी निष्कासित हो गये. इनमें लालू मंडल कॉलेज, डेल्हा, गया, के पांच व गया कॉलेज, गया, का एक परीक्षार्थी है.
टिकारी में 51 अनुपस्थित
टिकारी. परीक्षा के तीसरे दिन पहली व द्वितीय पाली में विभिन्न केंद्रों से मिला कर 51 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें