गया: हम तो किसी भी हाल में समझौता नहीं कर सकते, समझौता तो हर हाल में आप ही को करना होगा. सुविधाएं मिले न मिले, लागू टैक्स तो आप से लेकर ही रहेंगे. शहर की स्थिति नगर निगम के इसी अंदाज को बयां कर रही है. करों की नयी दरों को लागू करने से पहले नगर निगम ने शहर को तीन हिस्सों में बांटा था. प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क और अन्य सड़क. टैक्स भी तीन तरह के हैं. अब इन इलाकों की स्थिति चाहे जैसी भी हो, समझौता तो नहीं हो सकता है. अब लोगों को ही इन असुविधाओं के बीच रह कर टैक्स देना होगा.
जीबी रोड की स्थिति भी ठीक नहीं
प्रधान मुख्य सड़क की श्रेणी में गौतम बुद्ध रोड (जीबी रोड) को रखा गया है. इस रोड की स्थिति भी अच्छी नहीं है. पीर मंसूर मसजिद के पास से सड़क की ओर मुड़ने के बाद पोस्ट ऑफिस के पास एक बड़ा सा गड्ढा है. मेन होल के लिए लगाये गये ढक्कन धंस जाने के कारण यह स्थिति बन गयी है. इस जगह की हालत यह है कि यहां पहुंचते के साथ गाड़ियां गड्ढे से बचने के लिए दायें बायें होने लगती है.
इसकी वजह से सड़क जाम भी हो जाती है. यहां से कुछ ही दूर पर छत्ता मसजिद के समीप करीब एक माह से मैनहोल को कवर करने का काम जारी है. काम की गति धीमी होने के कारण इस जगह हर वक्त जाम रहता. निर्माण में प्रयोग की जानेवाली सामग्रियां सड़क के बड़े हिस्से में बिखरी पड़ी हैं. इससे परेशानी बढ़ी है. मुरारपुर मोड़ पर भी सड़क से सटे नाले का हिस्सा खुला पड़ा है.