वहीं, छात्राओं के लिए सदर अनुमंडल में 14, टिकारी में तीन, शेरघाटी में चार व नीमचक बथानी में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, ताकि परीक्षा देने में छात्राओं को कठिनाई न हो. लेकिन, डुमरिया प्लस टू जनता हाइस्कूल की 110 छात्राओं का परीक्षा केंद्र टिकारी प्रकाश विद्या मंदिर में बनाया गया, जबकि डुमरिया शेरघाटी अनुमंडल का हिस्सा है. इन छात्राओं का परीक्षा केंद्र शेरघाटी में नहीं बना कर टिकारी में क्यों बनाया गया? इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं? समय रहते परीक्षा केंद्र में बदलाव क्यों नहीं किया गया? इन तमाम सवालों का जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं है.
Advertisement
आखिर डुमरिया की छात्राओं का सेंटर टिकारी में क्यों ?
गया: इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय व छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल मुख्यालय में बनाने का निर्णय लिया था. छात्रों के लिए जिला मुख्यालय में 27 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, छात्राओं के लिए सदर अनुमंडल में 14, टिकारी में तीन, शेरघाटी में चार […]
गया: इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय व छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल मुख्यालय में बनाने का निर्णय लिया था. छात्रों के लिए जिला मुख्यालय में 27 केंद्र बनाये गये हैं.
गौरतलब है कि डुमरिया स्थित प्लस टू जनता हाइस्कूल के 183 छात्र व 110 छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं. गया कॉलेज, गया को छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, तो प्रकाश विद्या मंदिर, टिकारी को छात्राओं का. 110 छात्राओं में 79 आर्ट्स की व 31 साइंस की छात्र हैं. परीक्षा 18 फरवरी से शुरू है और तीन मार्च तक चलेगी. अलग-अलग विषयों की परीक्षा की तिथि अलग-अलग है. सभी परीक्षार्थी को मात्र पांच पेपर की ही परीक्षा देनी है. ऐसे में डुमरिया की छात्राओं को करीब 115 किमी दूरी तय कर परीक्षा देने के लिए टिकारी जाना पड़ रहा है. छात्राओं के लिए हर रोज घर से जाकर परीक्षा देना व लौटना संभव नहीं है. ऐसे में छात्राओं को मजबूरन परीक्षा समाप्त होने तक टिकारी में रहना होगा. जिला प्रशासन की इस लापरवाही से छात्रएं व उनके अभिभावक खासा नाराज हैं.
शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही डुमरिया की लड़कियों का सेंटर टिकारी चला गया. शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की थी, उसमें प्लस टू जनता हाइस्कूल समेत शेरघाटी अनुमंडल के सभी छात्राओं का परीक्षा केंद्र शेरघाटी में बनाया गया था. लेकिन, जिला प्रशासन के द्वारा अंतिम समय में परीक्षा केंद्रों में बदलाव की कोशिश की गयी जिसका परिणाम सामने है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement