साथ ही, कॉलेजों को संबंद्धन दिये जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी जायेगी. एमयू के सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी ने बताया कि सीनेट में बजट व संबंद्धन के साथ अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की जायेगी व सीनेट के सदस्यों से सहमति ली जायेगी.
उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक से पहले सिंडिकेट की बैठक, संबंद्धन समिति की बैठक, बिल्डिंग कमेटी व एकेडमिक कौंसिल की बैठक होगी. इनमें संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा और सहमति दिये जाने के बाद उक्त प्रस्तावों को सीनेट की बैठक में लाया जायेगा. गौरतलब है कि 2014 में 26 अप्रैल को सीनेट की बैठक हुई थी व वार्षिक बजट पारित होने के साथ ही कई कॉलेजों का संबंद्धन विस्तार किये जाने का निर्णय लिया गया था. यह बैठक एमयू के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में होगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.