Advertisement
डुमरिया में मिली बारूदी सुरंग, 133 बम बरामद
गया/इमामगंज: गया व औरंगाबाद जिलों की सीमा पर स्थित डुमरिया थाने के छकरबंधा के जंगल में डुमरी नाले के पास नकसली संगठन भाकपा-माओवादी की गुफा से सीआरपीएफ की टीम ने मंगलवार को बारूदी सुरंग का खुलासा किया. सुरंग से 133 बम, 90 किलो विस्फोटक पदार्थ, नौ किलो अमोनियम नाइट्रेट, 23 हैंड ग्रेनेड व पांच राइफलों […]
गया/इमामगंज: गया व औरंगाबाद जिलों की सीमा पर स्थित डुमरिया थाने के छकरबंधा के जंगल में डुमरी नाले के पास नकसली संगठन भाकपा-माओवादी की गुफा से सीआरपीएफ की टीम ने मंगलवार को बारूदी सुरंग का खुलासा किया. सुरंग से 133 बम, 90 किलो विस्फोटक पदार्थ, नौ किलो अमोनियम नाइट्रेट, 23 हैंड ग्रेनेड व पांच राइफलों सहित काफी संख्या में हथियार व विस्फोट में प्रयोग किये जानेवाले उपकरण बरामद किये गये.
सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि माओवादियों की गुफा से 40 किलो का एक केन बम, 20 किलो का सूटकेस बम, 25-25 किलो के सात केन बम, 10-10 किलो के तीन केन बम, दो-दो किलो के 96 बम, 25 पेट्रोल बम, पांच राइफलें, 90 किलो विस्फोटक पदार्थ, तीन मोबाइल फोन, 23 हैंड ग्रेनेड व नौ किलो अमोनियम नाइट्रेट (एक प्रकार का विस्फोटक पदार्थ) सहित माओवादियों द्वारा पुलिस मुठभेड़ में प्रयोग किये जानेवाले सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि बमों को निष्क्रिय करने के लिए सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को लगाया गया है. बरामद सभी सामान की भी जांच की जा रही है. कमांडेंट ने बताया कि विस्फोटक पदार्थो के रैपर महाराष्ट्र की एक कंपनी का पता है. इस मामले की भी जांच करायी जायेगी.
कांबिंग ऑपरेशन में मिली सफलता : मंगलवार की सुबह कमांडेंट के निर्देश पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार, संजीव शर्मा, संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम ने छकरबंधा के घने जंगल में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान डुमरी नाला स्थित एक गुफा के पास जगह को देखने से ऐसा लगा कि वहां पर काफी संख्या में लोग बैठे थे. छोटे-छोटे पेड़ टूटे हुए थे. काफी संख्या में जूते व चप्पल के निशान थे. सीआरपीएफ अधिकारियों ने उस स्थान की घेराबंदी की और बम निरोधक दस्ता के जरिये संदिग्ध स्थान की जांच करायी.
सीआरपीएफ अधिकारी व जवान इस बात से आश्वस्त हो गये कि आसपास कोई माओवादी नहीं है और न ही आसपास जमीन में बारूदी सुरंग लगायी है. इसके बाद आसपास की झाड़ियों को हटाना शुरू किया. इसी दौरान उनकी नजर एक गुफा पर पड़ी, जहां से कहर बरपाने के विध्वंसक सामान का खुलासा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement